Chatra : चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक राशन दुकान से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की गई।
पुलिस ने मौके से दुकानदार नवीन यादव (पिता पांडा यादव) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी अपनी राशन की दुकान की आड़ में यह गैरकानूनी कारोबार चला रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से गॉडफादर बीयर की तीन कार्टून (कुल 36 बोतलें) और रॉयल स्टेज व्हिस्की की 7 बोतलें (प्रत्येक 180 मिली) बरामद कीं।
पुलिस ने नवीन यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

प्रतापपुर पुलिस अब इस अवैध शराब कारोबार से जुड़े अन्य लोगों और सप्लाई चेन की जांच में जुटी है। यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आगामी चुनाव व त्योहारों को देखते हुए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।
Also Read : आधुनिक सुविधाएं से लैस होंगी रांची की तीनों बस टर्मिनल, 48.72 करोड़ की मंजूरी