Sasaram : बिहार के सासाराम में शनिवार सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें झारखंड के एक ट्रक चालक की मौत हो गई और उत्तर प्रदेश के एक ट्रक के चालक व सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सासाराम चौसा पथ के अमवलिया चर्च के पास हुआ, जब दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए।
घटना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रामपुर निवासी अर्जुन यादव गोरखपुर से प्लाईवुड लेकर सासाराम जा रहे थे। इसी दौरान सुबह लगभग 3:30 बजे दूसरी ओर से तेज गति से आ रही एक ट्राली ने उनकी गाड़ी से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्जुन यादव का ट्रक गहरे पानी में पलट गया और वह और उनका खलासी फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव किया और घायल को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ निवासी टुनटुन उर्फ धनेश्वर कुमार, जो टाटा कंपनी का सरिया लेकर बक्सर जा रहे थे, हादसे में ट्रक केबिन में फंस गए। पुलिस को तीन घंटे की मेहनत के बाद गैस कटर की मदद से उनका शव बाहर निकालना पड़ा। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि चालक को झपकी आने के कारण वाहन पर नियंत्रण खो गया और हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक पूरी तरह टूट गए। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल दोनों यूपी चालक की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज जारी है।
यह हादसा सड़क सुरक्षा, ट्रक चालकों की थकान और तेज रफ्तार के खतरों पर एक बार फिर चिंता बढ़ा गया है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि पूरी घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : भारत vs वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट, जायसवाल 175 रन पर आउट