Pakur: झारखंड का पाकुड़ जिला नीति आयोग प्रतियोगिता में देशभर में दूसरा स्थान हासिल करने में सफल…झारखंड का पाकुड़ जिला एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। नीति आयोग द्वारा आयोजित “Use Case for NITI for State” प्रतियोगिता में फाइनेंशियल इन्क्लूज़न और स्किल डेवलपमेंट की श्रेणी में पाकुड़ ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया। यह जिले के लिए एक ऐतिहासिक और गर्वपूर्ण क्षण है।
इस उपलब्धि के लिए पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार को 9 अक्टूबर 2025 को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि यह सम्मान पाकुड़ की पूरी टीम, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम जनता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर योजनाओं और टीमवर्क की बदौलत यह मुकाम हासिल किया गया है।

उन्होंने इस सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय कर्मियों और सभी साझेदार संस्थाओं का धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह समर्पण और मेहनत से काम जारी रहेगा।
Also read:कदमा में शराब के कारोबार में दबदबा बनाने के लिए कट्टा लेकर घूम रहे चाचा-भतीजा गिरफ्तार…
Also read:नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में चतरा देश में अव्वल, इतने करोड़ की राशि से होगा सम्मानित…