Ranchi : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच जन सुराज पार्टी ने एक बड़ा दांव खेलते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा को दरभंगा सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। कड़क प्रशासनिक छवि वाले मिश्रा अब सक्रिय राजनीति में कदम रख रहे हैं।
तीन दशक की पुलिस सेवा के बाद राजनीति में एंट्री
सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले राकेश मिश्रा ने करीब 30 साल तक पुलिस सेवा में रहकर काम किया। वे आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। उन्होंने आईटीबीपी, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ जैसे केंद्रीय बलों में एडीजी पद तक सेवा दी है।
जमशेदपुर में एसपी बने थे
1999-2000 के बीच मिश्रा ने जमशेदपुर एसपी के रूप में सेवा दी। उस दौरान हरि सावा हत्याकांड जैसे चर्चित मामलों की गुत्थी सुलझाकर उन्होंने कई प्रभावशाली चेहरों को जेल भिजवाया था। उनके काम की उस समय खूब सराहना हुई थी।

नक्सल विरोधी रणनीतियों में माहिर
राकेश मिश्रा को नक्सलवाद, आंतरिक सुरक्षा और संगठित अपराध के मामलों में विशेषज्ञ माना जाता है। उन्होंने झारखंड, त्रिपुरा जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई थी।
Also Read : झारखंड मंत्रिपरिषद की अहम बैठक 16 अक्टूबर को, CM हेमंत सोरेन करेंगे अध्यक्षता