Chaibasa : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जैसे ही सायरन बजा, स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और धुएं के गुब्बारे दिखने लगे। हालांकि यह असली दुर्घटना नहीं थी, बल्कि रेलवे की आपातकालीन स्थिति में कार्रवाई की तैयारी को परखने के लिए यह अभ्यास था।
इस मॉक ड्रिल में एक ट्रेन हादसे का नाटक किया गया, जिसमें पांच यात्रियों की मौत और आठ के घायल होने का दृश्य बनाया गया। घायलों में एक को गंभीर हालत में दिखाया गया। यात्रियों को ट्रेन की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया और अस्थाई मेडिकल कैंप में प्राथमिक उपचार दिया गया।
इस अभ्यास का मुख्य मकसद आपातकालीन समय में रेलवे की प्रतिक्रिया क्षमता जांचना और लोगों को सतर्क करना था। इस ड्रिल में रेलवे की सिविल डिफेंस टीम, एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, साथ ही रेलवे के रनिंग, इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, मेडिकल और कॉमर्शियल विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।

डीआरएम तरुण हुरिया और एडीआरएम विनय हेंब्रम समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे और पूरे अभ्यास की निगरानी की। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस तरह के अभ्यास यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए बेहद जरूरी हैं।
Also Read : त्योहारी सीजन में बिहार आने वाली फ्लाइट के किराए आसमान छू रहे, ट्रेनों में भी सीटें फुल
Also Read : मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नहीं होने पर भी 12 दस्तावेजों से कर सकेंगे मतदान: चुनाव आयोग
Also Read : जमशेदपुर के इस इलाके में हवाई फा’यरिंग
Also Read : चंपाई सोरेन का राज्य सरकार पर हमला, कहा- “गरीबों की जान की कीमत लगा रही है बेशर्म सरकार”
Also Read : PAN कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर: नए नियम लागू, नहीं मानी शर्तें तो भरना पड़ सकता है ₹10,000 जुर्माना