Hazaribagh : हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए कर्मचारी का नाम ज्ञानी राम है, जो दारू प्रखंड कार्यालय में कार्यरत था। जानकारी के मुताबिक, ज्ञानी राम एक काम के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते समय उसे पकड़ लिया।
ACB की टीम ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और अब उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। ACB ने पुष्टि की है कि मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Also Read : चंपाई सोरेन का राज्य सरकार पर हमला, कहा- “गरीबों की जान की कीमत लगा रही है बेशर्म सरकार”

Also Read : सुनील शेट्टी ने पर्सनैलिटी राइट्स के दुरुपयोग के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में लगाई गुहार
Also Read : सोना-चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल, नई ऊंचाई पर पहुंचे दाम
Also Read : CUJ में SC-ST और अन्य श्रेणी के लिए विशेष मॉप-अप काउंसलिंग 13 अक्टूबर को