Jamtara : गुरूवार को परिसदन सभागार में सभापति, झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में समिति के सदस्य सह विधायक, कांके, सुरेश कुमार बैठा, सदस्य सह विधायक, जामा डॉ लुईस मरांडी की उपस्थिति में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। इससे पूर्व सभापति एवं सदस्यगण के जामताड़ा आगमन पर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
समीक्षा के क्रम में सभापति एवं अन्य सदस्यों के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, परिवहन, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, कल्याण, उद्योग, उत्पाद, खनन, कृषि, पशुपालन, भूमि-संरक्षण, उद्यान, सहकारिता, कौशल विकास, खेल, पर्यटन, श्रम, नियोजन, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, सिंचाई, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर निकायों सहित अन्य सभी विभागों में संचालित योजनाओं, कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभापति के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक देने एवं आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्गों के लोगों को न्याय के साथ विकास से जोड़ने के लिए समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन लोगों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कई विभागों के द्वारा समर्पित प्रतिवेदन की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध पूर्ण करने करने का निर्देश दिया। वहीं समीक्षा के क्रम में सभापति ने जिले के आवासीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने, पठन पाठन में असुविधा नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर निदेश दिया। वहीं प्रधान रिक्ति, अनुकम्पा के आधार पर नियुक्तियों को लंबित नहीं रखने हेतु दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा बिजली विभाग को निर्देश दिया कि लोगों को गलत बिजली बिल नहीं आए, वहीं पेयजल को लेकर दिक्कत नहीं हो, दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विद्यालय में जाकर मिड डे मिल का जांच करें एवं उसे बच्चों के साथ खाएं ताकि बच्चों का मनोबल बढ़े। वहीं सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार को लेकर भी निर्देश दिया। योजनाओं से जुड़ी जानकारी को सूचना पट पर प्रदर्शित करें। इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि के अलावा तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
