Ranchi : रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में आयोजित गवर्निंग बॉडी (जीबी) की बैठक में कई बड़े और जनहित से जुड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक के बाद जारी जानकारी के अनुसार, रिम्स में इलाज के दौरान अगर किसी मरीज की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को तत्काल 5000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस राशि का भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार, जल्द खुलेंगे तीन नए हाईटेक लैब
रिम्स में तीन नए हाईटेक टेस्टिंग लैब खोलने की योजना को भी मंजूरी दी गई है। इससे मरीजों को बेहतर जांच सुविधाएं मिल सकेंगी और टेस्ट रिपोर्ट की प्रक्रिया भी तेज होगी। इसके अलावा, जल्द MRI की सुविधा भी शुरू की जाएगी, जिससे मरीजों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
एंबुलेंस और शव वाहन की खरीदी
बैठक में 5 नए शव वाहन (मोक्ष वाहिनी) और 207 नए एंबुलेंस खरीदने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई है। एंबुलेंस खरीद के लिए 30 टेंडर पहले ही किए जा चुके हैं। इस कदम से मरीजों को आपात स्थिति में बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

इंटर्न डॉक्टरों को 30 हजार मानदेय, ANM-GNM की सैलरी बढ़ी
रिम्स में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर्स को अब AIIMS की तर्ज पर 30 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। साथ ही, त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ANM और GNM कर्मियों की सैलरी बढ़ाई गई है। इसके अलावा आउटसोर्स कर्मचारियों और अन्य स्टाफ के मानदेय में भी वृद्धि की गई है, खासतौर पर दीपावली के मौके पर।
शैक्षणिक सुधार की दिशा में कदम
बैठक में शैक्षणिक क्षेत्र को लेकर भी चर्चा हुई। NEET की तैयारी के लिए रिम्स में विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही जो शिक्षक पढ़ाई में योगदान देंगे, उन्हें भी मानदेय दिया जाएगा।
वर्तमान में MBBS की 180 सीटें हैं। रिम्स प्रशासन ने इसे 250 सीट करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे फिलहाल MCI (अब NMC) ने खारिज कर दिया है, लेकिन अब रिम्स अपील में गया है। इसी तरह PG की सीटों को 176 से बढ़ाकर 250 करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
रिम्स की अगली गवर्निंग बॉडी की बैठक 12 नवंबर को होगी। उस बैठक में कुछ और प्रस्तावों पर चर्चा और फैसले लिए जाएंगे।