Jamshedpur: जमशेदपुर में गुरुवार को कुड़मी
समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करने के विरोध में आदिवासी समुदाय के लोगों ने बड़ा प्रदर्शन किया। सुबह से शुरू हुए जुलूस के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। मानगो से साकची तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक रेंगता नजर आया।
दोपहर 12 बजे से लेकर करीब 1:30 बजे तक मानगो क्षेत्र में स्थिति सबसे अधिक गंभीर रही। इस दौरान स्कूलों की छुट्टियाँ भी हो गई थीं, जिससे अपने बच्चों को लेने निकले अभिभावक घंटों तक जाम में फंसे रहे।
डिमना निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वे अपने बेटे को स्कूल से लेने निकले थे, लेकिन मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के पास लंबे समय तक ट्रैफिक में फंसे रहे। अभिभावकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े प्रदर्शन के दौरान पर्याप्त ट्रैफिक प्रबंधन नहीं किया गया।

साकची गोलचक्कर, पुराना एमजीएम अस्पताल चौक और अन्य प्रमुख मार्गों पर भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर से डीसी ऑफिस जाने वाली सड़क को एहतियातन बंद कर दिया।
Also read:जमशेदपुर के परडीह चेक पोस्ट पर मजदूरों ने किया सड़क जाम… जानें वजह
Also read:लापता व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मिली ला’श, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन