Gayaji : बिहार के गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस ड्राइवर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जख्मी ड्राइवर टनटन कुमार (30) की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के समय बस में बच्चे सवार थे, जो डर के मारे कांप उठे। शुरुआती जांच में यह हमला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है।
बस रोकी, चाबी छीनी और गोली मारी
सूत्रों के अनुसार, एक दिन पहले ही टनटन कुमार को जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। गुरुवार को बदमाशों ने बस को बिशनपुर-रामदोहर मुख्य मार्ग पर ओवरटेक कर रामदोहर ईंट भट्ठे के पास रोक लिया। उन्होंने ड्राइवर को गालियां देकर बस से उतारा, चाबी छीन ली और पीछे ले जाकर सीने में गोली मार दी। अपराधियों के पास कट्टा और खोखा भी था, जो बताता है कि वे पहले से प्लान बनाकर आए थे।
जब वे दूसरी गोली चलाने वाले थे, तभी आसपास के लोग पहुंच गए। इससे डरकर बदमाश हथियार फेंककर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने घायल ड्राइवर को पहले इमामगंज अस्पताल ले जाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया। वहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मौके से खोखा बरामद
घटना के वक्त बस में सवार बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें फौरन घर भेज दिया गया। घायल के परिवार और बच्चों के अभिभावक सदमे में हैं। पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद कर लिया है। भदवर थाना प्रभारी और उनकी टीम जांच में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स की छानबीन कर अपराधियों की तलाश की जा रही है।
जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद
यह घटना बिहार में बढ़ते अपराधों की चिंता बढ़ा रही है। राज्य में रोज हत्या, लूट जैसी वारदातें सामने आ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों और आम लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार और पुलिस को और सतर्क रहना होगा। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
Also Read : महागठबंधन के नेताओं की बैठक टली, 10 अक्टूबर को होगी प्रत्याशियों पर अंतिम फैसला