Mumbai : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर गुरुवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, तकनीक, रक्षा और शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। यह मुलाकात मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में हुई।
ब्रिटिश पीएम स्टार्मर भारत के दौरे पर पीएम मोदी के विशेष निमंत्रण पर आए हैं। यह प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी पहली भारत यात्रा है। उनके साथ ब्रिटेन का एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित सीईओ फोरम में हिस्सा लिया, जहां ‘विजन 2035’ के तहत भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत हुई।

इस रोडमैप में अगले 10 वर्षों में व्यापार, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, रक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हिस्सा लिया और देश-विदेश से आए विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और निवेशकों को संबोधित किया। इस सम्मेलन का विषय था – “एक बेहतर दुनिया के लिए वित्तीय सशक्तिकरण”।
इधर, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने BKC इलाके में होने वाले बड़े कार्यक्रमों को देखते हुए लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है। क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की संभावना को देखते हुए यात्रियों को सचेत किया गया है।
Also Read : NTA का बड़ा फैसला : अब परीक्षा केंद्र आधार कार्ड के पते पर ही मिलेंगे