Jamshedpur: जमशेदपुर में एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटाबांकी डैम के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान टेल्को के खड़ंगाझार निवासी रॉनी मन्ना के रूप में हुई है। यह घटना देर रात की है।
बताया जा रहा है कि रॉनी मंगलवार शाम करीब चार बजे घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की। लोकेशन छोटाबांकी डैम के पास मिलने पर परिवार वहां पहुंचा, जहां मैदान में उनका शव पड़ा मिला।
सूचना मिलते ही एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से सल्फास की गोली बरामद की है। रॉनी के व्हाट्सएप स्टेटस पर “अलविदा” लिखा हुआ मिला, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि स्टेटस किसी और ने भी डाल सकता है, इसलिए जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।

परिजनों के अनुसार, रॉनी कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे और उन्हें कई गंभीर बीमारियां थीं। खड़ंगाझार बाजार में उनकी मोबाइल की दुकान थी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।