Dhanbad : धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ, न्यू साइडिंग नंबर वन कॉलोनी में एक दंपती और उनकी दो साल की बेटी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
क्या हुआ था?
पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय राजा अंसारी, उनकी 21 वर्षीय पत्नी अमीना खातून और 2 वर्षीय बेटी मायरा के शव उनके किराए के मकान में मिले। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार का कोई सदस्य मौके पर नहीं पहुंचा, इसलिए पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हो सका। पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है।
स्थानीय लोगों का बयान
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजा अंसारी कुछ दिन पहले ही पत्नी और बेटी के साथ इस किराए के मकान में रहने आए थे। पहले वे अपने माता-पिता के साथ रहते थे। राजा राजमिस्त्री का काम करते थे। मंगलवार रात को वे कतरास से काम करके लौटे थे, उनके हाथ में सब्जियों से भरा एक थैला था।

घटना स्थल पर क्या मिला?
पुलिस को घर में सब्जियों की थैलियां और एक पीला तरल पदार्थ मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। जहां अमीना खाना बना रही थीं, वहां हीटर लगा था।
करंट लगने की आशंका
पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया मौत करंट लगने से हुई हो सकती है। आशंका है कि बच्ची मायरा हीटर के संपर्क में आई, जिसे बचाने की कोशिश में अमीना करंट की चपेट में आ गईं। राजा अंसारी ने भी पत्नी और बेटी को बचाने की कोशिश की और वे भी करंट की चपेट में आ गए। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बिना मौत का सही कारण बताना मुश्किल है।
थाना प्रभारी का बयान
जोगता थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा, “तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। प्रारंभिक जांच में करंट लगने की आशंका है।”
Also Read : बिहार चुनाव : जीतन राम मांझी ने NDA से सीटों पर साफ शर्त रखी, नहीं मिलीं तो…