Johar Live Desk : मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन हो गया है। 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के पंचकूला के पिंजौर में हुए सड़क हादसे में वे बेतरह जख्मी हो गए थे। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
क्या हुआ था?
मिली जानकारी के अनुसार राजवीर जवंदा अपनी बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल से बद्दी से शिमला जा रहे थे। तभी उनकी बाइक एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां वे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। इलाज के दौरान राजवीर को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी हालत और गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
संगीत जगत में शोक
परिवार ने अभी तक अंतिम संस्कार को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। राजवीर जवंदा के निधन से उनके प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों में गहरा दुख है। राजवीर जवंदा ने अपने गानों ‘सिंघपुरा’, ‘मुंडा प्यारा’ और ‘जट्ट दी जमीन’ से लाखों प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई थी। उनके निधन की खबर से पंजाबी संगीत इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Also Read : RBI ने रद्द किया इस सहकारी बैंक का लाइसेंस, जमाकर्ता 5 लाख तक क्लेम कर सकेंगे