Johar Live Desk : शेयर बाजार बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 63 अंक (0.08%) चढ़कर 81,990 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 16 अंक (0.06%) बढ़कर 25,124 पर कारोबार कर रहा था।
कौन से शेयर चढ़े?
टाइटन कंपनी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही, जो Q2 FY26 के कारोबारी अपडेट के बाद करीब 4% उछले। इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और ट्रेंट जैसे शेयर 2% तक बढ़े। वहीं, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, बीईएल, एचयूएल, सन फार्मा और कोटक बैंक 1% तक गिरे।
क्षेत्रीय सूचकांकों का हाल
निफ्टी मिडकैप 0.19% और निफ्टी स्मॉलकैप 0.23% ऊपर रहे। आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी, निफ्टी आईटी सूचकांक 1.2% चढ़ा। निफ्टी फार्मा और मेटल सूचकांक में भी 0.4% की बढ़त रही। हालांकि, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक क्रमशः 0.36% और 0.27% गिरे।

बैंक निफ्टी का प्रदर्शन
सुबह 9:28 बजे बैंक निफ्टी 30 अंक (0.052%) नीचे 56,209 पर कारोबार कर रहा था। इसमें 8 शेयरों में तेजी और 4 में गिरावट रही। आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर रहे।
विश्लेषकों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि इस हफ्ते बाजार में शेयर-विशिष्ट उतार-चढ़ाव रह सकता है। निवेशक दूसरी तिमाही के नतीजों और वैश्विक संकेतों पर नजर रख रहे हैं। बाजार को संस्थागत निवेशकों का समर्थन मिल रहा है, और विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी सकारात्मक संकेत है। विशेषज्ञों ने कहा, “त्योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल और उपभोक्ता वस्तुओं की मांग बढ़ी है, जो तीसरी तिमाही के नतीजों में दिखेगा।”
सतर्क रहने की सलाह
विशेषज्ञों ने व्यापारियों को सलाह दी कि मौजूदा अनिश्चितता और अस्थिरता के बीच सतर्क रहें और ‘खरीद-ऑन-डिप्स’ रणनीति अपनाएं, खासकर लीवरेज्ड सौदों में।
मंगलवार का प्रदर्शन
मंगलवार को बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की थी और यह तेजी दिनभर बनी रही। सेंसेक्स 136.63 अंक बढ़कर 81,926.75 और निफ्टी 30.65 अंक चढ़कर 25,108.30 पर बंद हुआ था। बैंक शेयरों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से यह बढ़त देखी गई।
रुपये का हाल
मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 88.78 पर बंद हुआ था। आज शुरुआती कारोबार में यह 1 पैसे की बढ़त के साथ 88.76 पर पहुंच गया।
Also Read : एनडीए की अहम बैठक आज, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा