Giridih : गिरिडीह में एक निजी सुरक्षा गार्ड पर बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने गोली चला दी। गोली गार्ड की गर्दन को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। जख्मी गार्ड दशरथ को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरहमोरिया में एएनएम होस्टल के पास से सामने आई है।
क्या हुआ था?
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम दशरथ अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह एएनएम कॉलेज के पास पहुंचा, तीन बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा किया और गोली चला दी। गोली उसकी बाईं गर्दन को छूते हुए निकल गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर मौके से फरार हो गए।
मुखिया ने दिखाई तत्परता
जख्मी दशरथ को सड़क पर गिरा देख बरहमोरिया पंचायत के मुखिया मुन्नालाल ने ग्रामीणों की मदद से उसे तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार और एक्स-रे जांच की, जिसमें गोली शरीर में नहीं मिली। हालत स्थिर होने के बावजूद उसे धनबाद रेफर किया गया। मुखिया ने बताया कि दशरथ की पत्नी पारा टीचर हैं और यह परिवार शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी शुरू की। एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने अस्पताल जाकर जख्मी से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच चल रही है और जल्द ही हमलावरों को पकड़ा जाएगा। पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Also Read : झारखंड में मॉनसून की वापसी शुरू, मौसम में बदलाव की संभावना