Johar Live Desk : भोजपुरी अभिनेता निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मामला किसी फिल्म से नहीं बल्कि एक विवादित घटना से जुड़ा है। मुजफ्फरपुर की सिविल कोर्ट में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इस मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।
यह विवाद 4 अक्टूबर 2025 को मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित एक नए मॉल के उद्घाटन समारोह के दौरान हुआ। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की मौजूदगी की खबर पाते ही मॉल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे इलाके में गंभीर ट्रैफिक जाम लग गया। इस जाम के कारण कई एम्बुलेंस फंस गईं और मरीजों के साथ आम लोगों को भी भारी परेशानी हुई।
वकील सुधीर कुमार ओझा ने इस घटना के आधार पर दोनों कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके अलावा, मॉल कार्यक्रम के आयोजक, एसडीओ पूर्वी और तीन अन्य अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है।

इस मामले में कलाकारों और अन्य आरोपियों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें लापरवाही से जीवन को खतरे में डालने, सार्वजनिक रास्ते पर बाधा डालने और अव्यवस्थित भीड़ से खतरा उत्पन्न करने जैसे आरोप शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य धाराएँ भी हैं जो सार्वजनिक व्यवस्था और निजी स्वतंत्रता से जुड़ी हैं।