Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र से पुलिस ने भानू मांझी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य मनीष सिंह (20 वर्ष) को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि उलियान टीओपी मैदान में यह युवक पिस्टल और गोली लेकर घूम रहा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
एसएसपी के निर्देश पर कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी दल मौके पर पहुंचा और आरोपी को पकड़ लिया। मनीष सिंह कदमा के भाटिया बस्ती, महादेव पथ का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक देशी लोडेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन जिंदा राउंड बरामद किए।
पुलिस के अनुसार मनीष सिंह भानू मांझी गिरोह का सक्रिय सदस्य है और शहर में लोगों को हथियार के बल पर धमकाकर रंगदारी वसूलने में शामिल रहता है। आरोपी के खिलाफ कदमा थाना में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

एसएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना भानू मांझी ही मनीष सिंह को पिस्टल देता था। भानू मांझी के खिलाफ जमशेदपुर जिले के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
छापेमारी दल में शामिल थे: प्रवेश चंद्र सिन्हा (थाना प्रभारी कदमा), पिंकु कुमार, मन्टू कुमार, दीपक कुमार महतो और आरक्षी राहुल कुमार तिवारी।