Ranchi : आद्रा रेल डिवीजन में जारी विकास और मरम्मत कार्यों की वजह से टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं, तो कुछ को तय स्टेशन से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा या उनका रूट बदला जाएगा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 68056 टाटा-आसनसोल मेमू ट्रेन 11 अक्टूबर को पूरी तरह रद्द रहेगी। वहीं यही ट्रेन 7 अक्टूबर को आद्रा स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी। इसके अलावा 68055 आसनसोल-टाटा मेमू भी 7 अक्टूबर को आद्रा में ही समाप्त कर दी जाएगी।
इसी तरह 18109/18110 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन 7 और 10 अक्टूबर को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।

विकास कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है। 18601 टाटा-हटिया मेमू ट्रेन 8 अक्टूबर को चांडिल से गंडा बिहार होकर मुरी जाएगी, यानी वह इस दिन पुरुलिया स्टेशन नहीं जाएगी।
वहीं, 68088 धनबाद-बांकूड़ा मेमू पैसेंजर ट्रेन 10, 11 और 12 अक्टूबर को दो घंटे की देरी से खुलेगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की समय-सारणी और रूट की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जरूर प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
Also Read : दलमा की हथिनी रजनी ने मनाया 16वां जन्मदिन, 16 पाउंड का केक काटा