Johar Live Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि उन्होंने व्यापार और टैरिफ के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि उनके कारण कई युद्ध रुके हैं और उन्हें इसके लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। ट्रंप ने बताया कि व्यापार के कारण कई देशों के बीच युद्ध रुक गए, जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं।
ट्रंप ने कहा कि टैरिफ लगाने की उनकी नीति ने अमेरिका को मजबूत और समृद्ध देश बनाया है। इसके चलते कई कंपनियां कनाडा, मेक्सिको और चीन छोड़कर अमेरिका आ रही हैं। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा कि वे टैरिफ के बारे में चर्चा करेंगे।
हालांकि, भारत का विदेश मंत्रालय और कई विशेषज्ञ ट्रंप के इन दावों को सही नहीं मानते और इसे खारिज कर चुके हैं। विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत-पाकिस्तान संबंध जटिल हैं और इसे केवल व्यापार से सुलझाया नहीं जा सकता।

ट्रंप ने कई अन्य देशों के बीच युद्ध रुकने का भी दावा किया, जिनमें थाईलैंड, कंबोडिया, आर्मेनिया, अजरबैजान, कोसोवो, सर्बिया, इजरायल, ईरान, मिस्र, इथियोपिया, रवांडा और कांगो शामिल हैं।
#WATCH | On whether he would shift his position on tariffs, US President Donald J Trump says, “… If I didn’t have the power of tariffs, you would have at least four of the seven wars raging… If you look at India and Pakistan, they were ready to go at it. Seven planes were… pic.twitter.com/oI3r4cnzAV
— ANI (@ANI) October 6, 2025
Also Read : थाना का चौकीदार सस्पेंड, शराब पीते वायरल हुआ था वीडियो