Jaipur : जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बीती देर रात बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 11:20 बजे ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो ICU में आग लग गई, जिसमें 8 मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं।
आग ICU के स्टोर रूम से शुरू हुई, जहां पेपर, मेडिकल सामान और ब्लड सैंपल ट्यूब रखे गए थे। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हादसे के समय ICU में 11 मरीज भर्ती थे, जबकि बगल वाले ICU में 13 मरीज थे।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अवधेश पांडे ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो पूरा ICU धुएं से भरा हुआ था। अंदर से रास्ता नहीं मिल रहा था, इसलिए दूसरी तरफ से खिड़कियां तोड़कर पानी की बौछार की गई। आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे लगे। मरीजों को बेड समेत बाहर सड़क पर शिफ्ट किया गया।

घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों के परिजन खुद उन्हें बाहर निकालते नजर आए। भरतपुर के रहने वाले शेरू ने बताया कि आग लगने से 20 मिनट पहले ही ICU में धुआं उठने लगा था। उन्होंने स्टाफ को सूचना दी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर बाद प्लास्टिक की ट्यूबें पिघलने लगीं और आग भड़क गई।
इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। फिलहाल घायल मरीजों का इलाज जारी है और परिजनों को मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हादसे के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
Also Read ; त्योहारी सीजन में सस्ती हवाई यात्रा की उम्मीद : DGCA की पहल, एयरलाइंस चलाएंगी अतिरिक्त उड़ानें