Jamshedpur : जमशेदपुर के घाटशिला में उपचुनाव का शंखनाद भले ही आधिकारिक रूप से न हुआ हो, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रविवार को टाउन हॉल में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चुनावी बिगुल फूंक दिया। इस दौरान झारखंड सरकार के दो मंत्रियों ने पार्टी की पूरी ताकत झोंक दी।
दिग्गज नेताओं का जमावड़ा
शिविर में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद जोबा माझी, विधायक समीर मोहंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, लक्ष्मण टुडू, सोमेश चंद्र सोरेन, मोहन कर्मकार, राजू गिरी और जिला परिषद चेयरमैन बारी मुर्मू समेत कई नेता मौजूद रहे। विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों से सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे, जिनमें प्रत्येक बूथ से पांच-पांच कार्यकर्ता शामिल थे।
दीपक बिरुआ का दावा : कोई नहीं हरा सकता
मंत्री दीपक बिरुआ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, “भाजपा चाहे जितना जोर लगा ले, घाटशिला में झामुमो की जड़ें हिलाना आसान नहीं। हर बूथ से 500 वोट लाने का संकल्प लें। कोई हमें हरा नहीं सकता। स्व. रामदास सोरेन ने विश्वास और विकास की जो नींव रखी, उसे आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं, दूसरी ओर कोल्हान के चार पूर्व मुख्यमंत्री। जनता जानती है कि असली विकास किसने किया।

उपचुनाव स्व. रामदास के सपनों की लड़ाई
झामुमो नेताओं ने कहा कि यह उपचुनाव सिर्फ एक सीट की लड़ाई नहीं, बल्कि स्व. रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प है। कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर पर जीत की नींव रखने का मंत्र दिया गया।
कार्यकर्ताओं में जोश
शिविर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मंत्रियों ने बूथ स्तर पर रणनीति बनाकर जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। यह शिविर उपचुनाव में झामुमो की मजबूत दावेदारी का संदेश देता है।
Also Read : रोज सुबह खाली पेट कढ़ी पत्ते खाने से मिलते हैं ये फायदे, जानिए कैसे बढ़ाए सेहत