Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बघोता टोला के पास रविवार को एक खेत में जंगली हाथी का बच्चा मृत पाया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
खेत में मिला मृत बच्चा
ग्रामीणों ने रविवार सुबह खेत में एक हाथी के बच्चे को पड़ा देखा। पास जाने पर पता चला कि वह मर चुका था। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया। मेटल डिटेक्टर मशीन से जांच की गई और पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार से पशु चिकित्सकों की विशेष टीम को बुलाया गया।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं
फॉरेस्ट अधिकारी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि हाथी का बच्चा करीब एक महीने से भी कम उम्र का लगता है। मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। वन विभाग हर पहलू से जांच कर रहा है।

8 दिन से हाथियों का उत्पात
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 8 दिनों से करीब 12 जंगली हाथियों का झुंड इलाके में उत्पात मचा रहा है। रात में धान के खेतों में फसल बर्बाद कर रहे हैं। शनिवार रात भी हाथी खेतों में आए थे। ग्रामीण साधना उरांव ने बताया कि जहां बच्चा मृत मिला, वहां कीचड़ था। संभवतः कीचड़ में फंसकर बच्चा बड़े हाथी के पैरों तले दब गया होगा।
ग्रामीणों में दहशत
बालूमाथ, बरियातू और हेरहंज प्रखंडों में कई महीनों से जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है। अब तक 50 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है और फसलें बर्बाद हो रही हैं। वन विभाग हाथियों को जंगल में खदेड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे बार-बार गांवों के पास लौट आ रहे हैं।
जांच जारी
वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर बच्चे की मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : बिहार चुनाव : CEC ने की तैयारियों की समीक्षा, राजनीतिक दलों के सुझाव लिए