Jamtara : जामताड़ा जिले के असनचुआ गांव से एक दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की पूजा मुर्मू की लाश नीम के पेड़ से फंदे पर लटकी मिली। पूजा, बबुनाथ मुर्मू की बेटी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय असनचुआ में छठी कक्षा की छात्रा थी।
इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। बच्ची की कम उम्र और घटनास्थल की परिस्थितियां कई सवाल उठा रही हैं। पुलिस ने परिवार, स्कूल और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पूजा ने यह कदम क्यों उठाया या इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं। जांच जारी है।