Ranchi : दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन 2025 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए जिला पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को लालपुर से प्लाजा चौक और अन्य इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य
पुलिस का कहना है कि फ्लैग मार्च का मुख्य मकसद विसर्जन के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना, आम लोगों में विश्वास बढ़ाना और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने की पहले से तैयारी करना है। इस दौरान संवेदनशील इलाकों और विसर्जन मार्गों में पुलिस बल की तैनाती की गई। ड्रोन की मदद से सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई और तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए गए।
पुलिस की आम लोगों से अपील
जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, सभी से भाईचारे के साथ त्योहार को शांति और उत्साह के साथ मनाने का आग्रह किया गया है।

Also Read : हीरोडीह में बड़ी चोरी का खुलासा, एक युवक गिरफ्तार, लाखों के जेवरात और नकदी बरामद
Also Read : जुबिन गर्ग की मौ’त : ऑटोप्सी रिपोर्ट में डूबने की पुष्टि, असम से चार गिरफ्तार
Also Read : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर NDRF तैनात, ग्रामीण एसपी ने लिया जायजा