Ranchi : राजधानी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों का निरीक्षण किए है। तालाबों में तैनात एनडीआरएफ के जवानों को कई दिशा-निर्देश दिए है। शहर के प्रमुख बड़ा तालाब, धुर्वा डैम, लाइन टैंक तालाब, रातू तालाब समेत अन्य जगहों पर एनडीआरएफ को तैनात किए है। तालाब के किनारे मूर्ति विसर्जन को लेकर एक जगह चिन्ह्रित कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घट सकें। पूजा पंडालों के लोगों से आग्रह किया गया है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान बच्चों पर नजर रखेंगे, ताकि गहरे पानी में न उतरे।
पर्याप्त रौशनी और गोताखोरों की व्यवस्था
तालाब के आसपास जिला प्रशासन की आरे से पर्याप्त रोशनी, गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रत्येक पंडाल समिति से दो से तीन सदस्य नियुक्त करने को कहा गया, जो विसर्जन प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। अधिकारियों ने समय पालन पर भी जोर दिया ताकि जुलूस तय समय पर तालाब तक पहुँच सके और विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।
Also Read : बिहार में हर प्रखंड में बनेगा सब्जी केंद्र, किसानों और जनता को मिलेगा लाभ

Also Read : राष्ट्रपति ने इन चार देशों के राजदूतों के परिचय पत्र ग्रहण किए
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक कल, तारीखों की घोषणा की उम्मीद…
Also Read : दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 56 पदों पर भर्ती, 7 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन