Pakur : पाकुड़ जिले के महेशपुर बाजार स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के सामने एक स्टॉल में ज़हरीला कॉमन करैत सांप निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह स्टॉल दुर्गा पूजा कमेटी और प्रशासन के अधिकारियों के बैठने के लिए बनाया गया था, जहां पूजा की व्यवस्था देखी जा रही थी।
घटना उस वक्त हुई जब स्टॉल में कुछ सदस्य बैठे थे और एक सदस्य की नजर ज़मीन पर रेंगते सांप पर पड़ी। सांप को देखते ही वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई और भीड़ जुटने लगी। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद सर्प मित्र अशराफुल शेख मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
अशराफुल शेख ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे सांपों के बिलों में पानी भर गया है और वे बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉमन करेत सांप को ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है, क्योंकि इसके काटने का तुरंत पता नहीं चलता और 30 से 45 मिनट में इसका ज़हर असर कर जाता है। हालांकि, राहत की बात रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

इस घटना के बाद पूजा समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और सर्प मित्र के त्वरित रेस्क्यू की सराहना की।
Also Read : हजारीबाग में आदि कर्मयोगी अभियान : 105 गांवों के विकास के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन
Also Read : बाबूलाल मरांडी की बहू के साथ गाली-गलौज, ड्राइवर के साथ मारपीट