Ranchi : हजारीबाग से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति किस्को के साथ मारपीट और बदतमीजी की गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमृत नगर पूजा पंडाल के पास दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई।
बताया जा रहा है कि जब प्रीति किस्को अपनी गाड़ी से रांची लौट रही थीं, उसी समय उनका वाहन विसर्जन जुलूस में फंस गया। ड्राइवर ने लोगों से रास्ता देने की अपील की, लेकिन विवाद बढ़ गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने ड्राइवर को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामला यहीं नहीं रुका, जब प्रीति किस्को गाड़ी से उतरीं और बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनके साथ भी गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया गया।
प्रीति किस्को, जो कि पलामू में डीएसओ के पद पर तैनात हैं, ने इस घटना को लेकर बयान भी दिया है। उन्होंने कहा, “मैं अपने ससुराल से लौट रही थी, अमृत नगर में गाड़ी फंसी और ड्राइवर को पीटा गया। जब मैंने रोकने की कोशिश की, तो मेरे साथ भी बदतमीजी की गई।”

इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पूजा समिति के कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। हालांकि, जब इस घटना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन चूंकि यह घटना विपक्ष के बड़े नेता के परिवार से जुड़ी है, इसलिए इसका राजनीतिक असर भी दिखने लगा है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी है।