Chaibasa : झारखंड के चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो दिन से लापता महिला की बॉडी जंगल से बरामद हुआ है। अपराधियों ने धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका की शिनाख्त किताहातु टोला लातार गांव निवासी सुखमति लोहार के तौर पर की गई है।
घर से निकली, लेकिन लौटी नहीं
मिली जानकारी के अनुसार सुखमति लोहार सोमवार को अपने घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान गांव के जंगल से उनकी बॉडी मिली। बॉडी देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए।
पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
घटना की सूचना मिलते ही टोंटो थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जांच में पता चला कि हत्या धारदार हथियार से की गई है।

जमीन विवाद या डायन बिसाहा का संदेह
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे अभी सटीक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद या डायन बिसाहा (जादू-टोना) का मामला लग रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। परिजनों का कहना है कि उन्हें हत्या का कोई सुराग नहीं है और वे सदमे में हैं।
Also read : बिहार की 25 लाख महिलाओं को आज मिलेंगे 10,000 रुपये, CM नीतीश करेंगे ट्रांसफर