Koderma: कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया गांव में गुरुवार देर शाम अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान संतोष मेहता के रूप में हुई है।
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने संतोष को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया।
हमले के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

फिलहाल गोलीकांड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
Also read:पटना रूट की दो ट्रेनों का हुआ एक्सटेंशन… जानें
Also read:लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित…
Also read:Bihar SIR 2025: अंतिम मतदाता सूची जारी, 7.3 करोड़ वोटर शामिल…