Koderma : कोडरमा जिले में महानवमी के दिन से शुरू हुई मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई। तेज बारिश और जलजमाव के कारण अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो बाइक सवार युवकों की जान चली गई।
पहली घटना
पहली घटना चंदवारा थाना क्षेत्र के चंदवारा बाजार की है। 18 वर्षीय सागर कुमार तेज बारिश में बाइक से घर लौट रहा था। काली मंडा के पास सड़क फिसलन भरी होने के कारण उसका नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक एक घर के मेन गेट को तोड़ते हुए सीधे बरामदे में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सागर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग और परिजन उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना
दूसरी घटना भी चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवां मोड़ के पास घटी। भारी बारिश की वजह से सड़क पर पानी भर गया था। इसी बीच स्थानीय होटल संचालक गौरी बर्णवाल को सूचना मिली कि उनके होटल के पास एनएच-20 पर एक युवक बेहोश हालत में पानी में पड़ा है। उन्होंने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। युवक की पहचान वरुण पांडेय के रूप में हुई। उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कोडरमा में सड़कों की हालत खतरनाक हो चुकी है, जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है। प्रशासन से सड़क सुरक्षा और जलनिकासी व्यवस्था सुधारने की मांग उठने लगी है।
Also Read : RSS : जानिए संघ का 100 वर्षों का सफर