Johar Live Desk : टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क गुरुवार को दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए, जिनकी कुल संपत्ति 500 अरब डॉलर तक पहुंच गई। यह उपलब्धि टेस्ला शेयरों में तेजी और उनकी अन्य टेक कंपनियों के बढ़ते मूल्यांकन के कारण मिली। फोर्ब्स के अरबपतियों की सूची के मुताबिक, गुरुवार शाम 4:30 बजे (पश्चिमी समयानुसार) तक मस्क की संपत्ति 500.1 अरब डॉलर हो गई।
टेस्ला शेयरों से जुड़ी अधिकांश संपत्ति
मस्क की संपत्ति का बड़ा हिस्सा टेस्ला से जुड़ा है। 15 सितंबर तक उनके पास टेस्ला में 12.4 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी थी। इस साल टेस्ला के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं। गुरुवार को इनमें 3.3 फीसदी की और तेजी आई, जिससे मस्क की संपत्ति में एक दिन में 6 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ। साल की शुरुआत में शेयरों में गिरावट आई थी, लेकिन अब वे फिर मजबूत हो रहे हैं। निवेशकों का भरोसा तब बढ़ा, जब मस्क ने कंपनी पर फिर से पूरा ध्यान देना शुरू किया।
मस्क अब कंपनी में पूरी तरह सक्रिय
टेस्ला के निदेशक मंडल की अध्यक्ष रॉबिन डेनहोल्म ने पिछले महीने कहा था कि मस्क अब कंपनी में पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। इससे पहले वे कुछ महीनों तक व्हाइट हाउस से जुड़े कामों में व्यस्त थे। इसके कुछ दिनों बाद मस्क ने करीब 1 अरब डॉलर के टेस्ला शेयर खरीदने की घोषणा की, जो कंपनी के भविष्य पर उनके मजबूत विश्वास को दर्शाती है। टेस्ला अब पारंपरिक कार निर्माता से आगे बढ़कर एआई और रोबोटिक्स में बड़ी ताकत बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

बिक्री में गिरावट से शेयरों को नुकसान
हालांकि, कारों की घटती बिक्री और मुनाफे पर दबाव के कारण टेस्ला के शेयरों को नुकसान हुआ है। इसी वजह से ‘मैग्निफिसेंट सेवन’ नामक बड़ी टेक कंपनियों के समूह में टेस्ला के शेयर सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे।
बड़ी हिस्सेदारी की मांग पर मुआवजा योजना
टेस्ला के निदेशक मंडल ने पिछले महीने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 83 लाख करोड़ रुपये) की मुआवजा योजना प्रस्तावित की। इसमें बड़े वित्तीय और ऑपरेशनल लक्ष्य तय किए गए हैं। साथ ही उनकी मांग को ध्यान में रखा गया, जिसमें उन्होंने कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी की इच्छा जताई थी।
एक्सएआई और स्पेसएक्स का मूल्यांकन बढ़ा
मस्क की एआई कंपनी एक्सएआई और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के मूल्यांकन में भी इस साल भारी इजाफा हुआ। पिचबुक के आंकड़ों के अनुसार, एक्सएआई का मूल्य जुलाई में 75 अरब डॉलर आंका गया था। सितंबर में सीएनबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी 200 अरब डॉलर के मूल्यांकन का लक्ष्य बना रही है, लेकिन मस्क ने स्पष्ट किया कि कंपनी कोई पूंजी नहीं जुटा रही।
ब्लूमबर्ग न्यूज के जुलाई के अनुसार, स्पेसएक्स निवेश जुटाने और आंतरिक शेयर बेचने की योजना पर काम कर रही है, जिससे इसका मूल्यांकन 400 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। फोर्ब्स की सूची में मस्क के बाद दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी एलिसन हैं, जो ओरेकल के संस्थापक हैं। गुरुवार तक उनकी संपत्ति 350.7 अरब डॉलर थी।
Also Read : नागपुर में RSS का विजयादशमी उत्सव, संघ ने शुरू किया शताब्दी समारोह