Koderma : कोडरमा पुलिस लाइन में बुधवार को एक चालक ने आत्महत्या कर ली। मृतक चालक की पहचान 42 वर्षीय मंसूर आलम के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार मंसूर आलम ने आत्महत्या करने से पहले बैरक में रह रहे अपने अन्य साथियों को फोन कर इसकी सूचना दी थी। सूचना मिलते ही साथी पुलिस कर्मी बैरक पहुंचे और गंभीर हालत में मंसूर को बिना देर किए सदर अस्पताल कोडरमा ले गए। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वीडियो में लगाए आरोप
मृतक मंसूर आलम ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया था। वीडियो में उन्होंने जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह और डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव पर झूठे कारणों से निलंबित कराने का आरोप लगाया। वीडियो में मंसूर ने यह भी कहा कि उनकी मौत के जिम्मेदार ये दोनों अधिकारी ही होंगे।
तीन महीने से थे निलंबित
सूत्रों के मुताबिक मंसूर आलम पिछले तीन महीने से निलंबित थे। बताया जा रहा है कि बीते चार महीनों में उन्हें दो बार निलंबन का सामना करना पड़ा। विभागीय जांच में पाया गया था कि वे ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रहते थे। इसी कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

जांच के आदेश
मामले पर मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने कहा कि मंसूर आलम पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने और शराब के नशे में काम करने की शिकायत मिली थी, जो जांच में सत्य पाई गई थी। इसी वजह से उन्हें निलंबित किया गया था। हालांकि, आत्महत्या और लगाए गए आरोपों की गहन जांच कराई जा रही है।
Also Read : IAS अधिकारी अलका तिवारी राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त, चार सालों का रहेगा कार्यकाल