Dhanbad : बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ CISF ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने शोनार्डीह ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल (BCCL) एरिया-3, ब्लॉक-4 स्थित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग पैच में छापेमारी कर एक जेसीबी मशीन को मौके से जब्त कर लिया।
CISF के अनुसार, यह जेसीबी मशीन बिना नंबर प्लेट के थी और इसका इस्तेमाल अवैध खनन के लिए रास्ता तैयार करने में किया जा रहा था। टीम के पहुंचने से पहले ही मौके पर मौजूद लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन को रोकने के लिए सीआईएसएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इलाके में कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां अवैध खनन करने वाले पहले रास्ता बनाकर कोयला चोरी करते हैं और फिर उसे बाहर निकाल लेते हैं।

फिलहाल जब्त की गई जेसीबी मशीन को सीआईएसएफ टीम ने शोनार्डीह ओपी पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, धनबाद के कई हिस्सों में अवैध खनन का धंधा लगातार जारी है। सीआईएसएफ की इस ताजा कार्रवाई से अवैध खनन में शामिल गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और सीआईएसएफ अब ऐसे अज्ञात लोगों की पहचान करने में जुट गई है, जो इस अवैध गतिविधि में शामिल हैं।
Also Read : नगड़ी में फाय’रिंग से हड़कंप, महिला जिप सदस्य के पति समेत चार हिरासत में