Johar Live Desk : मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन 15 सितंबर से शुरू हुए थे और अंतिम तारीख 30 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 6 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सुधार के लिए 4 अक्टूबर तक का समय है। लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।
कैटेगरी के अनुसार रिक्तियां
- जनरल: 2025 पद
- ईडब्ल्यूएस: 750 पद
- ओबीसी: 2025 पद
- एससी: 1200 पद
- एसटी: 1500 पद
कहां होगी परीक्षा?
परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में आयोजित होगी।
शैक्षणिक योग्यता
अनुसूचित जनजाति (एसटी): 8वीं पास

अनारक्षित, अनुसूचित जाति (एससी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी): 10वीं पास
आयु सीमा
न्यूनतम: 18 साल
अधिकतम: 33 साल
रिजर्व कैटेगरी: अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
आवेदन शुल्क
सामान्य: 500 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी: 250 रुपये
परीक्षा शेड्यूल
परीक्षा दो शिफ्ट में होगी:
पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 से 11:30 बजे
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 19,500 से 62,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
- MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।
- आधार कार्ड या पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सब्मिट करें और इसका प्रिंटआउट रखें।
Also Read : BJP ज्वाइन करते ही अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह