Jamshedpur: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा इलाके में अजय बासा उर्फ झंटू की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी संदीप और उसके साथी भारत को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य को भी हिरासत में लिया गया है।
जांच में सामने आया है कि संदीप तंत्र-मंत्र की सिद्धि पाना चाहता था और इसी के लिए उसने अपने दोस्त की बलि देने की योजना बनाई। सोमवार रात पार्टी के बहाने अजय को बुलाकर पहले बेहोश किया गया और फिर बक्से में बंद कर गाढ़ाबासा स्थित घर ले जाया गया। वहां तांत्रिक पूजा के दौरान उसका गला काटकर हत्या कर दी गई और खून को पूजा में चढ़ाया गया।
पड़ोसियों ने अजय को घायल अवस्था में गली में देखा और पुलिस को सूचना दी। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पूछताछ में संदीप ने दावा किया कि एक साल पहले अजय के पिता की मौत भी उसने तंत्र-मंत्र के जरिए कराई थी और बाद में उनका होटल अपने कब्जे में ले लिया था।

पुलिस ने घटनास्थल से चाकू, बक्सा और पूजा का सामान बरामद किया है। मामले में संदीप की मां, भाई और जीजा से भी पूछताछ चल रही है। जांच में यह भी पता चला है कि संदीप के परिवार में पहले भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौतें हो चुकी हैं।
Also read:सांसद महुआ माजी के सुरक्षाकर्मी ने दिखाई ईमानदारी, लौटाया रुपये और सोने की चेन से भरा पर्स