Jamshedpur : जमशेदपुर में मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे एक सनसनीखेज चाकूबाजी की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। आपसी विवाद में दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वे बेतरह जख्मी हो गए। जख्मी युवक की पहचान आयुष शर्मा और साहिल शर्मा के तौर पर की गई है। दोनों भालूबासा के रहने वाले हैं और उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना साकची थाना क्षेत्र के कालीमाटी रोड से सामने आई है।
क्या हुआ घटनास्थल पर?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आयुष और साहिल का कुछ युवकों के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ी कि एक युवक ने अचानक चाकू निकालकर दोनों पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि घायल युवक सड़क पर लहूलुहान पड़े रहे।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल से पुलिस ने खून से सने कपड़े और हथियार के निशान बरामद किए हैं। साकची थानेदार आनंद मिश्रा ने मीडिया को बताया, “यह घटना आपसी विवाद का नतीजा लग रही है। हमलावरों की पहचान हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।”

जांच में नया खुलासा
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित और हमलावर एक-दूसरे को पहले से जानते थे। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
Also Read : सड़क हादसे में युवक की मौ’त के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग पर अड़े