Ramgarh : त्योहार के मौके पर रामगढ़ में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाया। सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में रजरप्पा थाना क्षेत्र के छोटकी पोना, सउराडीह, बोरोबिंग समेत कई इलाकों में छापामारी की गई। इस दौरान तीन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। वहीं, लगभग 1100 किलो जावा महुआ और 45 लीटर तैयार महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कई लोग मौके से फरार हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में त्योहारों को देखते हुए अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह से अवैध शराब की बिक्री न हो सके। सहायक आयुक्त बिमला लकड़ा ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय पहुंचे पलामू, दुर्गा बाड़ी पहुंचकर सपरिवार की मां दुर्गा की पूजा

Also Read : रामगढ़ में बुजुर्ग दंपति को बंधक बना बेटे से मांगी 10 लाख की फिरौती, कई हिरासत में