Ranchi : बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित 64वां नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 मंगलवार को अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन कुल 17 फाइनल इवेंट्स खेले जाएंगे। देशभर से आए नामी खिलाड़ी ट्रैक और फील्ड पर अपना दम दिखाएंगे और पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
सुबह की शुरुआत 10000 मीटर दौड़ से
दिन की शुरुआत पुरुष और महिला वर्ग की 10000 मीटर दौड़ से हुई। यह दौड़ लंबे दूरी के धावकों के लिए एक बड़ी चुनौती मानी जाती है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और रेलवे के खिलाड़ी प्रमुख दावेदार रहे। साथ ही महिलाओं का हैमर थ्रो फाइनल भी हुआ, जिसमें रेलवे और उत्तर प्रदेश की एथलीट्स के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला।
दोपहर के मुकाबलों में ट्रिपल जंप और हर्डल्स पर नजर
दोपहर में पुरुषों का ट्रिपल जंप फाइनल खास आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें झारखंड के दो खिलाड़ी पदक की दौड़ में हैं। इसके अलावा 400 मीटर हर्डल्स (महिला और पुरुष), और 200 मीटर स्प्रिंट के फाइनल दर्शकों के लिए खास रोमांचक रहेंगे।

मध्य दूरी की दौड़ aऔर जैवलिन थ्रो में कांटे की टक्कर
महिलाओं और पुरुषों के 800 मीटर फाइनल में रेलवे, हरियाणा और केरल के धावक शीर्ष दावेदार हैं। फील्ड इवेंट में पुरुषों का जैवलिन थ्रो फाइनल सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि इसमें ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना हुआ है। वहीं, महिलाओं का लॉंग जंप फाइनल भी ध्यान खींचेगा।
शाम के मुकाबले और समापन समारोह
शाम को पुरुषों और महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज और 4×400 मीटर रिले रेस से दिन का समापन होगा। रिले रेस हर बार की तरह दर्शकों को सबसे ज्यादा उत्साहित करती है, जिसमें रेलवे, सर्विसेज, हरियाणा और तमिलनाडु की टीमें प्रबल मानी जा रही हैं।
प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को पदक दिए जाएंगे और एक समापन समारोह के साथ इस चैंपियनशिप का समापन किया जाएगा।