Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सह पूर्वी सिंहभूम डीसी कर्ण सत्यार्थी ने मतदाता सूची की अंतिम सूची जारी कर दी। इस बार कुल 2,55,823 मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे, जिनमें 1,24,899 पुरुष, 1,30,921 महिला और तीन थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
पुनरीक्षण प्रक्रिया में 5,253 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 5,171 नए नाम शामिल किए गए, जबकि 715 नाम हटाए गए। नतीजा यह रहा कि मतदाताओं की संख्या में 4,456 की बढ़ोतरी हुई और अब घाटशिला में कुल 2,55,823 मतदाता दर्ज हैं।
युवाओं और वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या में भी इज़ाफा देखने को मिला है। 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता अब 16,178 हो गए हैं, जबकि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 629 है। इसके अलावा सर्विस वोटरों की संख्या भी बढ़कर 368 पहुंच गई है।

राजनीतिक दृष्टि से मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच माना जा रहा है। झामुमो से स्व. रामदास सोरेन के परिवार को टिकट मिलने की संभावना है, जबकि भाजपा खेमे में पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन और दावेदार रमेश हांसदा के बीच टिकट की खींचतान जारी है।
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से किन्हें संवेदनशील घोषित किया जाएगा, इसका निर्णय छह चरणों में चल रही प्रशासनिक जांच के बाद होगा। अंतिम सूची शीघ्र जारी की जाएगी।