Jamshedpur: जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने ATM कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए। घटना 27 सितंबर की रात की है। डिमना रोड निवासी मोती सिंह रुपये निकालने के लिए केनरा बैंक के ATM गए थे। कई बार प्रयास के बाद भी कैश न मिलने पर एक युवक मदद के बहाने पहुंचा और कार्ड बदलकर मशीन में फंसा दिया। इसके बाद मौका पाकर वह फरार हो गया।
थोड़ी देर बाद मोती सिंह के मोबाइल पर खाते से 70 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया। उन्होंने तुरंत उलीडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल नंबर 8409036### के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एटीएम बूथ और बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि यह मामला एटीएम कार्ड स्वैपिंग और फिशिंग से जुड़ा प्रतीत होता है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि एटीएम का इस्तेमाल करते समय अजनबियों की मदद न लें और अपने कार्ड व पिन को गोपनीय रखें।

Also read:सीएम हेमंत सोरेन ने सोनम वांगचुक गिरफ्तारी पर जताई चिंता, बोले- उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे
Also read:टाटा-रांची NH-33 पर 18 घंटे का जाम, यात्रियों को भारी कष्ट का करना पड़ा सामना …