Ranchi : एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जो रोमांच और जज्बे से भरा हुआ रहा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
तिलक वर्मा ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दबाव भरे माहौल में नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उनके साथ शिवम दुबे और कुलदीप यादव के प्रदर्शन ने भी भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया।
T 5516(i) – जीत गये !! 🇮🇳🇮🇳 .. well played ‘Abhishek Bachchan’ .. उधर ज़बान लड़खड़ाई, और इधर, बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को !!
बोलती बंद !!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जय हिन्द ! जय भारत ! जय माँ दुर्गा !!!!— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2025
बॉलीवुड ने भी दी बधाई
भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया को खास अंदाज में बधाई दी।

उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “जीत गए! बहुत बढ़िया खेले अभिषेक बच्चन। उधर ज़ुबान लड़खड़ाई, और इधर बिना बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को। बोलती बंद। जय हिंद, जय भारत, जय मां दुर्गा।”
अमिताभ के इस ट्वीट में जहां भारत की जीत की खुशी साफ झलकी, वहीं उन्होंने शोएब अख्तर की एक पुरानी टिप्पणी पर भी मज़े लिए।
Also Read : बिहार में किसानों के लिए बड़ी पहल : सभी 534 प्रखंडों में बनेंगे आधुनिक सब्जी केंद्र