Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में भारतीय चुनाव आयोग (ECI) का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 4 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएगा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे। उनके साथ चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी भी मौजूद रहेंगे।
इस दौरे के दौरान चुनाव आयोग की टीम राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी और अधिकारियों को स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश देगी। हर विधानसभा चुनाव से पहले आयोग की यह नियमित प्रक्रिया होती है।
बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव पर्यवेक्षकों (सामान्य, पुलिस और व्यय) की एक बैठक 3 अक्टूबर को दिल्ली स्थित IIIDEM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट), द्वारका में होगी।

फिलहाल बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इसकी अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को जारी की जाएगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतदाता अगर पंजीकरण अधिकारी के फैसले से असंतुष्ट हैं, तो वे जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 24 के तहत अपील कर सकते हैं।
चुनाव आयोग की इस सक्रियता से साफ है कि राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।
Also Read : निर्वाचन आयोग का बड़ा ऐलान : एक साथ होंगे बिहार विस चुनाव और घाटशिला उपचुनाव