Jamshedpur : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में DC कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में वन अधिकार समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2006 के “अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम” के तहत प्राप्त 85 वन पट्टा दावों की समीक्षा करना था।
इन दावों में 11 सामुदायिक, 72 व्यक्तिगत और 2 एनएचएआई से संबंधित दावे शामिल थे। जिला स्तर पर गठित वन अधिकार समिति ने इन सभी मामलों की गहराई से जांच की। दावों के सत्यापन, जमीन की सीमा निर्धारण और संबंधित दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई, ताकि जल्द से जल्द निर्णय लिया जा सके।
बैठक में DC ने निर्देश दिया कि वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों के हित में अधिक से अधिक ग्राम सभाएं आयोजित की जाएं और नए आवेदन तैयार कराए जाएं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पहले सभी अंचल अधिकारियों को 500 एकड़ भूमि को सामुदायिक वन संसाधन (सीएफआर) के अंतर्गत चिन्हित करने का निर्देश दिया जा चुका है।

बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, जिला परिषद सदस्य, एनएचएआई व वन विभाग के अधिकारी तथा अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।
Also Read : एशिया कप 2025 : फाइनल से पहले पाकिस्तानी टीम का ड्रामा, PCB चेयरमैन हारिस रऊफ का जुर्माना चुकाएंगे