Aara : दशहरा पर्व के दौरान आरा शहर में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने बड़ी तैयारी की है। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने सप्तमी से लेकर दशमी (चार दिनों) तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है।
इस दौरान भारी वाहनों जैसे ट्रक, बस आदि के आरा शहर में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। जीरो माइल, चंदवा मोड़ और धरहरा मोड़ जैसे मुख्य प्रवेश मार्गों से इन वाहनों को शहर में आने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही, दोपहिया और चारपहिया निजी वाहनों पर भी पाबंदियां रहेंगी।
ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने बताया कि हर साल लाखों लोग दुर्गा पूजा पंडालों और मेलों को देखने आरा आते हैं। अगर सभी वाहन सड़कों पर चलने लगें, तो जाम और हादसे की स्थिति बन सकती है। इसलिए यह फैसला लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शहर आने से पहले ट्रैफिक नियमों की जानकारी जरूर ले लें। जरूरी काम से आने वाले लोग वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।
प्रशासन का कहना है कि इन दिनों पैदल चलना ही सबसे सुरक्षित और बेहतर विकल्प होगा। इससे न केवल जाम से राहत मिलेगी, बल्कि हादसों से भी बचाव होगा।
गौरतलब है कि आरा में दशहरा के दौरान पहले भी इसी तरह की ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाती रही है। इस बार भीड़ और अधिक होने की संभावना है, इसलिए प्रशासन ने पहले से ही यह कदम उठाया है। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि त्योहार शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।