Jamshedpur: छात्रा साइकिल योजना के तहत वितरित कुछ साइकिलों के खराब होने की शिकायत मिलने पर जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने तुरंत कार्रवाई की। उनके निर्देश पर जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद और प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमशेदपुर सदर, सुमित प्रकाश की दो सदस्यीय जांच टीम ने मामले की जांच की।
जांच में पाया गया कि 10 छात्राओं को ऐसी साइकिलें मिली थीं जो काम करने योग्य नहीं थीं। प्रशासन ने त्वरित रूप से टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, कदमा की इन छात्राओं की खराब साइकिलों को बदलकर नई साइकिलें उपलब्ध कराई।
संबंधित संवेदक को भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई और सभी खराब साइकिलों को तुरंत स्टॉक से हटाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण साइकिल वितरण सुनिश्चित करना संवेदक और विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है, और यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Also read:मानगो थाना क्षेत्र में बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार…
Also read:आनंदपुर में छात्रों को मिली साइकिल, शिक्षा के रास्ते पर बढ़े कदम…
Also read:जयंती पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
Also read:गिरिडीह में नक्सली गतिविधियों पर पुलिस और CRPF का बड़ा वार…