Bokaro : दुर्गा पूजा-2025 को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था संधारण की तैयारियों की समीक्षा शुक्रवार को की गई। इस संबंध में आईजी उत्तरी छोटानागपुर, बोकारो सुनील भास्कर ने प्रक्षेत्र के सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। समीक्षा बैठक के दौरान आईजी ने विस्तृत दिशा-निर्देश दिये और सभी जिलों को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया।
आईजी के मुख्य निर्देश
- सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था – सभी पूजा पंडालों के प्रवेश-निकास द्वार, अंदर-बाहर के हिस्से, पार्किंग स्थल और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं।
- सोशल मीडिया मॉनिटरिंग – अफवाह और भड़काऊ संदेशों पर विशेष निगरानी रखी जाये।
- ड्रोन से निगरानी – भीड़भाड़ वाले पूजा पंडाल और जुलूस मार्ग पर ड्रोन कैमरे से लगातार नजर रखी जाये।
- नशा व तस्करी पर रोक – नशीले पदार्थों के सेवन और अवैध तस्करी को हर हाल में रोका जाये।
- बल की तैनाती – प्रतिनियुक्त बल को ड्यूटी से पहले ब्रीफ कर सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात किया जाये।
- सादे लिबास में पुलिसकर्मी – भीड़ वाले इलाकों और जुलूस में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में तैनात किया जाये।
- भौतिक निरीक्षण – सभी पंडालों का निरीक्षण कर संबंधित थाना प्रभारी से सत्यापन प्रमाण पत्र लिया जाये।
- ऊंची इमारतों पर पुलिस तैनाती – जुलूस मार्ग में पड़ने वाली बड़ी इमारतों की छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात किये जायें।
- ड्रोन से सैनिटाइजेशन – जुलूस निकलने से पूर्व मार्ग का ड्रोन कैमरे से सैनिटाइजेशन कराया जाये।
- गानों की जांच – पूजा पंडाल और जुलूस में बजने वाले गीतों की लिस्टिंग कर यह सुनिश्चित किया जाये कि अश्लील या भड़काऊ गाने न बजें।
- आपातकालीन इंतजाम – सभी पंडालों, कंट्रोल रूम और संवेदनशील जगहों पर फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और अन्य आपात सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त
आईजी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें।
Also Read : दुर्गा पूजा को लेकर लातेहार पुलिस की लोगों से अपील… जानें क्या
