Jamtara (Rajiv jha): समाहरणालय सभागार में आयोजित मासिक प्रेस वार्ता के दौरान DC रवि आनंद ने जिले में बीते एक माह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, राजस्व, आपदा प्रबंधन, सामाजिक सुरक्षा, जल जीवन मिशन, कृषि, पशुपालन, नगर निकाय, आधार, उत्पाद, परिवहन, उद्योग, पंचायत, ग्रामीण कार्य विभाग सहित कई अन्य विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
DC ने बताया कि सभी विभागों को विकास योजनाएं समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है और अब तक कई योजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है।
पुलिस विभाग की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि बीते माह 9 थानों में 19 मामलों में 21 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी, बीयर और देसी शराब जब्त की गई। अवैध बालू उठाव को लेकर दो मामले दर्ज हुए तथा 6 ट्रैक्टर और 480 सीएफटी बालू जब्त किया गया।

साइबर थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 मोबाइल, 398 फर्जी सिम कार्ड, 18 एटीएम कार्ड, दो बाइक, और ₹10.51 लाख नकद बरामद किए।
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चलाए गए अभियान में 213 वाहनों से ₹2.47 लाख जुर्माना वसूला गया।
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने नाला थाना क्षेत्र के रूणाकूड़ा घाट में स्टॉक लाइसेंस के नाम पर अवैध बालू उठाव और सहायक आचार्य नियुक्ति में 28 विज्ञान और गणित शिक्षकों के वंचित होने की शिकायत उठाई, जिस पर उपायुक्त और एसपी ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त रंजीत कुमार, आईटीडीए निदेशक जुगनू मिंज समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।