Koderma : कोडरमा में शुक्रवार को ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत साइक्लोथन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी थीं।
साइक्लोथन की शुरुआत जेजे कॉलेज से हुई, जो महाराणा प्रताप चौक, झुमरी तिलैया तक आयोजित की गई। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रतीकात्मक रूप से साइकिल चलाई और हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय की। अंत में श्रम कल्याण केंद्र, झुमरी तिलैया में समापन समारोह हुआ, जहां तीन अलग-अलग वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने युवाओं से संवाद किया और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को फिट रखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देते हैं।
Also Read : शारदीय नवरात्रि 2025 : पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 7200 जवान तैनात, ड्रोन और CCTV से निगरानी
Also Read : नवरात्रि 2025: गरबा और डांडिया के रंग में रंगेंगे ये 6 शहर, जानिए कहां सबसे ज़्यादा होती है रौनक
Also Read : आतंकवाद विकास के लिए बड़ा खतरा, दुनिया को सहनशीलता नहीं दिखानी चाहिए : एस जयशंकर