Johar Live Desk : WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए मैसेज ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च कर दिया है, जिससे अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग बिना रुकावट चैट कर सकेंगे। कंपनी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है, लेकिन शुरुआत में एंड्रॉयड पर 6 भाषाओं (अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी, पुर्तगाली, रूसी, अरबी) और iOS पर 19+ भाषाओं में काम करेगा।
फीचर कैसे काम करेगा?
अगर चैट में कोई मैसेज अनजान भाषा में आए, तो यूजर को बस मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस (Long-press) करना होगा और ‘ट्रांसलेट’ (translate) पर टैप करना होगा। फिर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें। ट्रांसलेटेड मैसेज को सेव भी किया जा सकता है, ताकि बार-बार ट्रांसलेट न करना पड़े। यह फीचर पर्सनल चैट, ग्रुप चैट और चैनल अपडेट्स में काम करेगा।
एंड्रॉयड पर ऑटो-ट्रांसलेशन
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास सुविधा है कि वे पूरे चैट के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं। इससे चैट में आने वाले सभी नए मैसेज खुद-ब-खुद चुनी हुई भाषा में ट्रांसलेट हो जाएंगे। आईओएस यूजर्स को मैसेज-दर-मैसेज ट्रांसलेट करना होगा।

प्राइवेसी बरकरार
कई यूजर्स को चिंता थी कि ट्रांसलेशन से मैसेज सर्वर पर जाएंगे, लेकिन WhatsApp ने स्पष्ट किया कि सारी ट्रांसलेशन डिवाइस पर ही होती है। कंपनी को मैसेज कंटेंट तक पहुंच नहीं मिलती, इसलिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सुरक्षित रहता है।
Also Read : श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया ब्रेक, अब…